20 लाख करोड़ के पैकेज के बाद भी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

0
909

मुंबई। 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के बाद भी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई सेंसेक्स 191.68 अंक ऊपर और निफ्टी 60.50 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 414 अंक और निफ्टी 122 पॉइंट ऊपर गया, लेकिन करीब 1.30 PM पर इसमें गिरावट शुरू हो गई और बीएसई 160 अंक नीचे और निफ्टी 42 पॉइंट नीचे चला गया।

कारोबार के अंत में बीएसई 63.29 अंक या 0.21% नीचे 30,609.30 पर और निफ्टी 10.20 पॉइंट या 0.11% नीचे 9,029.05 पर बंद हुआ। आज विंध्य टेलीलिंक लिमिटेड के शेयर में 5% का उछाल रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन कारोबार के अंत में बीएसई 260.31 अंक नीचे 30,672.59 पर और निफ्टी 67.00 पॉइंट नीचे 9,039.25 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
फेडरल बैंक3.48 %
RBL बैंक3.12 %
इंडसइंड बैंक2.96 %
HDFC बैंक2.16 %
एक्सिस बैंक1.39 %
ICICI बैंक0.46 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया0.36%

बीएसई पर करीब 44 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 121 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,534 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,229 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,121 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 43 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 82 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 276 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 232 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा