प्रचंड गर्मी से झुलसा राजस्थान, चूरू में पारा 47 डिग्री के पार, कल से शुरू होगा नौतपा

0
459

जयपुर। प्रदेश के पारे में उबाल आ रहा है। रविवार को सूर्य की प्रचंड किरणों ने प्रदेश की धरा को तपा दिया। रविवार को ही प्रदेश के छह संभाग रेड जोन में शामिल हो गए। वहीं, अगले दो दिन सोम और मंगलवार को भी छह संभागों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अगले तीन से चार दिन भीषण गर्मी पडऩे की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को प्रदेश में चूरू में सर्वाधिक तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं धौलपुर में 47 डिग्री पारा पहुंच गया।

प्रदेश के 22 जिलों में तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक कुछ स्थानों पर सीवियर हीट वेव (गर्म हवा) और कुछ जगह हीट वेव चलने की आशंका है। इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को हीट एक्सोजर से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है।

सोमवार से नौतपा, भीषण गर्मी पड़ेगी
सूरज साल में एक बार रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इस बार यह सोमवार 25 मई को कर रहा है जो 15 दिन का होगा। इस दौरान शुरुआत के एक सप्ताह भीषण गर्मी पड़ती है। सप्ताहांत में कुछ राहत मिलनी शुरू हो जाती है। इस दौरान सूरज व पृथ्वी के मध्य दूरी कम होने के साथ भारत के मैदानी भाग में सूरज की सीधी किरणें आती है।

भीषण गर्मी की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिनों तक उत्तरी-पश्चिमी और पश्चिमी शुष्क हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इस कारण राजस्थान सहित देश के कई मैदानी इलाकों में लू चलेगी। मौसम विभाग ने सीधी सूरज के सम्पर्क से बचने की चेतावनी दी है।

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस )
चूरू47.4
धौलपुर47
बूंदी 46
कोटा45.9
बीकानेर45.8
फलोदी45.6
झुंझुनूं 45.2
चित्तौडगढ45
टोंक45
बाड़मेर44.9
श्रीगंगानगर44.7
जैसलमेर44.6
अलवर44.5
जयपुर44.5
फतेहपुर44.2
नागौर44
भीलवाड़ा43.6
जोधपुर43.6
बांसवाड़ा 43.0
अजमेर 43.0
उदयपुर41.9

रेड अलर्ट: बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग में रेड अलर्ट जारी किया है।