राजस्थान रोडवेज की बसों के चक्के घूमे, पहले दिन 383 यात्रियों ने किया सफर

0
838

जयपुर। राजस्थान में 55 मार्गों पर शुरू की गई रोडवेज बस सेवा को लेकर पहले दिन शनिवार को लोगों में उत्साह कम नजर आया। रोडवेज बसों की 480 सीटों में से 383 सीटों पर ऑनलाइन बुकिंग की गई। 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार को बसें शुरू की गई। प्रदेश भर में 79 फीसदी बुकिंग के साथ यात्रियों ने सफर किया। जयपुर से करौली गई एक रोडवेज बस में दो यात्रियों ने ही बुकिंग कराई। ऐसे में दोनों यात्रियों को लेकर बस रवाना हुई।

रोडवेज के एमडी नवीन जैन ने बताया कि शनिवार को झालावाड़- जयपुर, जयपुर- करौली, अलवर -जयपुर, सवाई माधोपुर- जयपुर, जयपुर -दौलतपुर वाया रींगस ,करौली -जयपुर, जयपुर – बांसवाड़ा वाया किशनगढ़, जयपुर -गंगानगर वाया नौहर, जयपुर -अलवर वाया विराटनगर पर दोनों ओर से बस सेवा संचालित हुई। जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर, 200 फीट बायपास, चौमूं पुलिया और दुर्गापुरा से बसों का संचालन किया गया।

प्रदेश में चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल बस के तहत रायपुर छत्तीसगढ़ में फंसे प्रवासियों को राजस्थान लाया गया। एमडी नवीन जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले दुर्ग कस्बे में चूरू, सीकर ,पाली ,सिरोही ,नागौर और जयपुर के 26 प्रवासी फंसे हुए थे। रोडवेज बस से उन्हें लाया गया। रास्ते में यात्रियों के लिए रोडवेज की ओर से खाना—पीने और बच्चों के लिए बिस्कुट, चाय के इंतजाम कराए गए। जयपुर से श्रमिकों को चूरू ,सीकर ,पाली ,नागौर इनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई।