रिलायंस एंटाइटलमेंट का शेयर 14.77 % बढ़कर 232 रुपए पर बंद

0
884

मुंबई। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) शेयरों ने दूसरे दिन भी निवेशकों को मुनाफा दिया। गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार के दौरान करीब 28 प्रतिशत तक चढ़ने के बाद यह शेयर 14.77 प्रतिशत तेजी के साथ 232 रुपए पर बंद हुआ। 202 रुपए पर पहले दिन बंद होने के बाद यह 212 रुपए पर खुला था।

एनएसई में गुरुवार को आरई 212 रुपए पर खुला और सुबह के कामकाज में उठापटक के बीच दिन के निम्न स्तर 190.25 रुपए तक यह गिर गया था। बाद में इसमें तेजी आई और यह एक समय इंट्रा डे में 258.30 रुपए तक चढ़ा। पर बाद में थोड़ी गिरावट हुई और यह 29.85 रुपए अर्थात 14.77 प्रतिशत तेजी के साथ 232 रुपए पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी रही तेजी
एनएसई में आज लगातार दूसरे दिन भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,440 रुपए पर बंद हुआ। इसमें 0.44 प्रतिशत की तेजी रही। एनएसई के बल्क सौदों के डाटा में 20 मई को फ्रांस के निवेशक बैंक सोशिऐट जनरल ने रिलायंस के 32,58,300 आरई 182.06 रुपए पर खरीदे। रिलायंस के आरई में 20 मई से कारोबार शुरू हुआ है जो 29 मई तक होगा। इसका राइट्स इश्यू तीन जून को बंद होना है।

पहली किश्त में 314.25 रुपए का भुगतान करना है
निवेशकों को तीन जून को 1,257 रुपये की पहली किस्त का 25 प्रतिशत 314.25 रुपए का भुगतान करना है। बाकी की 75 प्रतिशत राशि 25 प्रतिशत अगले साल और 50 प्रतिशत उसके बाद के साल में देना है। आवंटन के बाद शेयरधारक के खाते में 11 जून तक शेयर क्रेडिट करने के बाद आंशिक भुगतान वाले राइट्स इश्यू में 12 जून से कारोबार शुरु होगा।