डार्क मोड-स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ MIUI 12 लॉन्च

0
815

नई दिल्ली। शाओमी ने अपने ऐंड्रॉयड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI के लेटेस्ट वर्जन MIUI 12 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट से शाओमी डिवाइसेस का यूजर इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा। विजुअल में किए गए बदलाव के अलावा, फोन के काम करने के तरीके बदल जाएंगे और पहले से बेहतर प्रिवेसी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि शुरुआत में यह अपडेट 5 डिवाइस को मिलेगा, जो जून में जारी किया जाएगा।

MIUI 12 के प्रमुख फीचर्स
M
IUI 12 के साथ आने वाले महत्वपूर्ण फीचर्स में सुपर वॉलपेपर, नए ऐनिमेशन, नए यूआई एलिमेंट, फ्लोटिंग विंडो, परमिशन प्रिवेसी फीचर्स, स्लीप ट्रैकिंग, यूनिवर्सल डार्क मोड और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले कस्टमाइजेशन शामिल हैं। नए यूजर इंटरफेस में बैटरी कंज़ंप्शन, स्टोरेज और Wi-Fi की पूरी डीटेल्स मिलेंगी। इसमें नया सिस्टम ऐनिमेशन, अडवांस कलर ब्लेंडिंग और रियल-टाइम गाऊसी ब्लर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

मौसम और बैटरी के लिए नया ऐप
MIUI 12 में बिलकुल नया वेदर ऐप (Weather app) मिलेगा, जिसमें रियल टाइम मौसम की जानकारी दिखाई जाएगी, चाहे यह बारिश, धूप या बर्फ हो। इसमें इन-बिल्ट यूनिवर्सल कास्टिंग टूल भी मिलेगा। अब शाओमी के फोन में मल्टीटास्किंग के लिए फ्लोटिंग विंडोज का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके बाद अब यूजर्स को मल्टीटास्किंग के लिए बार-बार ऐप्स को बदलना नहीं होगा। MIUI 12 में अल्ट्रा बैटरी सेवर भी मिलेगा। फोन में 5% बैटरी बचने पर यह फीचर स्टैंडबाय टाइम को पांच गुना तक बढ़ा देता है। इसमें यूनिवर्सल डार्क मोड दिया जाएगा, जो MIUI 11 में आए डार्क मोड से थोड़ा अलग होगा।