नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक और अन्य लोग अलग-अलग देशों में फंसे हैं। भारतीयों को स्वदेश लाने और दूसरे देशों के नागरिकों को उनके देश तक पहुंचाने के लिए भारत ने वंदेभारत मिशन शुरू किया। अब एयर इंडिया कुछ देशों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने वाला है जिसकी बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू हो रही है। इन देशों में अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। एयर इंडिया ने एक ट्वीट में बताया कि फ्रैंकफर्ट, पैरिस और सिंगापुर के लिए भी बुकिंग की जाएगी।
एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि 0124 2641407/02026231407/18602331407 पर कॉल की जा सकती है या फिर airindia.in पर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है। भारत ने वंदेभारत मिशन के तहत लगभग 20 हजार भारतीयों को स्वदेश लाने का लक्ष्य रखा है।
वंदेभारत मिशन का दूसरा चरण
सूत्रों का कहना है कि सरकार वंदेभारत मिशन का दूसरा चरण भी चला सकती है। हो सकता है यही इस मिशन का दूसरा स्वरूप हो। सूत्रों का कहना है कि लोगों को अपने देश तक पहुंचाने के लिए 149 उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।
शुरू हो सकती है घरेलू विमान सेवा
17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में भी बताया था कि अब चौथा चरण बिल्कुल नए तरह का होगा। इसमें घरेलू विमान सेवा शुरू होने की भी उम्मीद है। हालांकि शुरू में एयर इंडिया ही विमानों का संचालन करेगा जो कि कुछ शहरों के लिए ही होगा। इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए यात्रियों को आवश्यक नियमों का पालन करना होगा।