आभूषणों को संक्रमित होने से बचाएं, सर्राफा कारोबारियों के लिए गाइड लाइन जारी 

0
1385

कोटा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन के चलते पूरे देश में सर्राफा बाजार की व्यवसायिक गतिविधियां पिछले डेढ़ महीने से बिल्कुल बंद है। इस बीच सर्राफा व्यापारियों की सबसे महत्वपूर्ण आखातीज भी सूनी निकल गई है। अब जल्द ही सरकार विभिन्न चरणों में लॉक डाउन खोल रही है। एक लंबे समय बाद सर्राफा व्यवसाय पुनः शुरू होगा। ऐसे में श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने व्यापारियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है।

विचित्र ने कहा कि व्यापार शुरू करने से पहले कुछ विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ ना ही इसका खतरा कम हुआ है। ऐसे में सभी व्यापारियों को अपने आपको सुरक्षित रखने की सख्त जरूरत है।

विचित्र ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि दुकान में ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। अपने एवं कर्मचारियों के साथ ग्राहकों के हाथ सेनेटाइज भी करें। दुकान मालिक व कर्मचारी मास्क पहनें और बिना मास्क पहनें ग्राहकों को दुकान में प्रवेश नहीं दें।

कम से कम एक माह तक अपने परिवार के वयोवृद्ध सदस्यों (65 साल से अधिक उम्र के) को उनके जीवन की रक्षा के लिए दुकान पर नहीं आने का आग्रह करें। साथ ही दुकान मालिक या किसी भी कर्मचारी के हल्का बुखार, खांसी ज़ुकाम हो तो बाजार में प्रवेश नहीं करें।

विचित्र ने कहा कि आभूषणों को ग्राहकों द्वारा हाथ जरूर लगाया जाएगा। ऐसे में सभी आभूषणों के संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा। दुकानदार कोशिश करें कि ग्राहक कम से कम जेवरों के हाथ लगाए और अपनी दुकान पर हाथ के डिस्पोजल दास्तानें जरुर रखें जो कि ग्राहक को ज़ेवर दिखाने के पहले पहना दें और फिर उपयोग करने के बाद उसे बंद ढ़क्कन के डस्टबिन में फेंक दें।

कारीगरों से सामान के आदान-प्रदान एवं उनसे हिसाब किताब करने में अपनी समझदारी दिखाते हुए विशेष सावधानी बरतें एवं उन्हें भी खुद के कारखानों में पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दें। बाजार में एक दूसरे की दुकानों पर जाकर भीड़ ना बढ़ाएं और बेवजह के वार्तालाप से बचें।

विचित्र ने कहा कि दुकानों पर जहां तक संभव हो सके एक दो माह तक बाजार की बनी हुई खाद्य एवं पेय पदार्थ लेने से बचें। ग्राहकों के सत्कार के लिए आप अपनी दुकान पर नींबू पानी, छाछ, लस्सी बनाकर वितरित कर सकते हैं। लंबे समय उपरांत पहली बार दुकान खोलने के वक्त एक बार पूरी दुकान पर सेनेटाइज जरुर कराएं।