नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो V19 लॉन्च कर दिया है। फोन की खासियत इसमें दिया गया ड्यूल सेल्फी कैमरा, 4500mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन पिछले महीने ही पेश किया जा चुका है। तो आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में-
Vivo V19 की कीमत और ऑफर्स
कंपनी ने भारत में इस फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 27,990 रुपये रखी है। वहीं फोन के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 31,990 रुपये रखी गई है। यह ब्लैक और सिल्वर कलर में मिलेगा। फोन की बिक्री 15 मई से ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य वेबसाइट्स पर की जाएगी।
ऑफर्स की बात करें तो फोन को खरीदने पर HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड्स पर 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर और 40 हजार की कीमत के जियो बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, वीवो एयरटेल ग्राहकों को भी डबल डेटा, एयरटेल Xstream का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन जैसी कई सुविधा दे रही है। वोडाफोन-आइडिया ग्राहकों को भी 1.5जीबी का अतिरिक्ट डेटा मिल रहा है।
Vivo V19 के स्पेसिफिकेशंस
ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले वीवो वी19 में 6.44- इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के चार लेंस मिलते हैं। कैमरे में सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल विडियो, आर्ट पोर्ट्रेट विडियो और सुपर मैक्रो जैसे कई मोड मिलेंगे।
32 मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा
फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। फ्रंट कैमरे में सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड ऐंगल सेल्फी और अल्ट्रा-स्टेबल विडियो जैसे फीचर्स होंगे। फोन में 33W फ्लैशचार्ज 2.0 के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी।