निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 81 अंक लुढ़क कर बंद

0
929

मुंबई। निवेशकों की मुनाफावसूली से सप्ताह में आज कारोबार के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 387.64 अंक ऊपर और निफ्टी 96.65 पॉइंट ऊपर खुला। ट्रेडिंग के आधा घंटा बाद ही बीएसई सेंसेक्स 658.88 अंक से भी ऊपर जाने में कामयाब रहा, लेकिन आखिरी घंटे में सेंसेक्स फिसल गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 81.48 अंक या 0.26% नीचे 31,561.22 पर और निफ्टी 12.30 पॉइंट या 0.13% नीचे 9,239.20 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार, 8 मई को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.32 अंक ऊपर 31,642.70 पर और निफ्टी 52.45 पॉइंट ऊपर 9,251.50 पर बंद हुआ था। 

बीएसई ऑटो सेक्टर की इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
टाटा मोटर्स5.86 %
मदर सुमी सिस्टम4.68 %
मारुति5.63 %
हीरो मोटोकॉर्प6.15 %
TVS मोटर5.96 %
बजाज ऑटो5.79 %

बीएसई पर करीब 49 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 123 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,588 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,103 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,290 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 39 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 102 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 221 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 256 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा