नासिक। टमाटर के बाद अब प्याज के दाम भी आँखें दिखाने लगे हैं। पिछले दो हफ्तों में महाराष्ट्र के थोक बाजार में प्याज के दामों में करीब 118 पर्सेंट का उछाल आया है। 13 जुलाई को जहां प्याज के दाम 571 रुपये प्रति क्विंटल थे, वहीं गुरुवार को प्याज की कीमत 1250 रुपये प्रति क्विंटल थी। प्याज के दाम में यह अपने पिछले 18 महीनों की सबसे ज्यादा ऊंचाई है।
रसोई घर के सामान में लगातार दाम बढ़ने की चिंता के चलते केंद्र सरकार अपने न्यूनतम निर्यात मूल्य (मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस) को बढ़ा सकती है। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2015 में थोक मूल्य में गिरावट के बाद 700 डॉलर टन न्यूनतम निर्यात मूल्य वापस ले लिया था। इसके बाद 19 महीने से कोई न्यूनतम निर्यात मूल्य नहीं है।
लसलगांव एग्रीकल्चरल प्रॉड्यूस मार्केट कमिटी (एपीएमसी) के मुताबिक, दाम में वृद्धि की वजह कम पैदावार से आपूर्ति में गिरावट है। कमेटी के एक अधिकारी ने बताया, ‘खरीफ की फसल की बुआई अक्टूबर के बीच में शुरू हो जाएगी।’ नासिक का लसलगांव देश का सबसे बड़ा प्याज का थोक बाजार है।