नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) वर्क-फ्रॉम-होम (Work-From-Home) के लिए नया प्लान लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का यह प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी घर से ही काम करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह Jio का सालाना प्लान है, जिसमें महज 2399 रुपए चुकाने पर हर रोज 2GB डेटा मिलेगा।
यानी यूजर्स 200 रुपए महीना खर्च कर 2GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही Jio ने एक और बड़ी सुविधा यह दी है कि एड ऑन पैक में डेली डेटा कैपिंग नहीं रहेगी। यानी दिन का 2GB खत्म होने के बाद भी स्पीड कम नहीं होगी।
कीमत वही, 33 फीसदी ज्यादा फायदा
रिलायंस Jio के मुताबिक, इस प्लान में उसी कीमत में 33 फीसदी ज्यादा फायदा दिया जा रहा है। इससे पहले Jio का यह सालाना प्लान 2121 रुपए का था और 1.5GB डेटा रोज मिलता था। अब इसे बढ़ाकर 2399 रुपए कर दिया गया है, साथ ही डेटा 2GB प्रति दिन कर दिया गया है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस तो हैं ही। इस प्लान की वैधता पूरे 365 दिन है। Jio का कहना है कि बाकी कंपनियां 2398 रुपए में 1.5GB डेटा ही दे रही हैं। इस तरह उसका प्लान यूजर्स के लिए फायदेमंद है।
जानिए एड ऑन पैक की खासियत
डेली डेटा कैपिंग खत्म करना एड ऑन पैक की सबस बड़ी सुविधा है। मौजूदा एड ऑन प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं वर्क-फ्रॉम-होम के लिए नया एड ऑन पैक जोड़ा गया है।
मौजूदा एड ऑन पैक
- 11 रुपए में 0.8GB डेटा
- 21 रुपए में 1 GB डेटा
- 31 रुपए में 2 GB डेटा
- 51 रुपए में 6 GB डेटा
- 101 रुपए में 12 GB डेटा
नया वर्क-फ्रॉम-होम पैक (कोई डेली लिमिट नहीं)
- 151 रुपए में 30 GB डेटा
- 201 रुपए में 40 GB डेटा
251 रुपए में 50 GB डेटा
Jio का दावा है कि इससे लॉकडाउन में घर से काम कर रहे लोगों को फायदा होगा। कई बार डेटा लिमिट होने से स्पीड में कम हो जाती है, लेकिन अब इससे छूटकारा मिल जाएगा।