कारोबार के आखिरी दिन सेंसेक्स 199 और निफ्टी 52 अंक उछलकर बंद

0
874

मुंबई। सप्ताह में आज कारोबार के आखिरी दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 639.94 अंक ऊपर और निफ्टी 177.90 पॉइंट ऊपर खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 645 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। वहीं, एक समय ये सिर्फ 154 अंक ऊपर रह गया था।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63% ऊपर 31,642.70 पर और निफ्टी 52.45 पॉइंट या 0.57% ऊपर 9,251.50 पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242.37 अंक नीचे 31,443.38 पर और निफ्टी 71.85 पॉइंट नीचे 9,199.05 पर बंद हुआ था।

बीएसई ऑयल एंड गैस की इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
रिलायंस3.50 %
केस्ट्रोल इंडिया1.22 %
इंद्रप्रस्थ गैस0.79 %
ओएनसीजी0.00 %

बीएसई पर करीब 51 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 122 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,510 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,030 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,291 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 36 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 87 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 220 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 228 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

रिलायंस के शेयर में 3.50% का उछाल

रिलायंस के शेयर में 3.50 फीसदी का उछाल रहा। दिनभर के ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयरों में 4.50% से ज्यादा का उछाल आया था, जिसके चलते ये फिर से 10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी बन गई थी। आरआईएल ने इससे पहले 28 नवंबर को 10 लाख करोड़ के मार्केट कैप का आंकड़ा छुआ था।