मुंबई। नेहा कक्कड़ ने खुलासा किया था कि फिल्मी दुनिया में सिंगर्स को पैसा नहीं दिया जा रहा है, अब आदित्य नारायण ( Aditya Narayan) ने भी इसी मुद्दे का आगे बढ़ाया है। ‘मैं डूबा रहूं’ जैसे कई हिट गाने देने वाले आदित्य नारायण ने तो यहां तक कह दिया है कि बॉलीवुड में सिंगर्स को फूटी कौड़ी भी नहीं दी जाती और यह म्यूजिक इंडस्ट्री की महामारी है।
वैसे आदित्य नारायण इन दिनों अपने एलबम पर काम कर रहें हैं। हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वो कुछ महानों तक टीवी से दूर रहेंगे। उस घोषणा के तुरंत बाद ही लॉकडाउन हो गया और पूरी इंडस्ट्री का काम ठप्प पड़ गया।
कुछ हफ्ते पहले इंडस्ट्री की लीडिंग सिंगर नेहा कक्कड़ ने कहा था ‘हमे बॉलीवुड में गाना गाने के पैसे नहीं दिए जाते हैं। होता यह है कि वो सोचते हैं कि अगर यह गाना सुपरहिट हुआ तो सिंगर तो शो कर करके कमा लेगा। मुझे भी लाइव कॉन्सर्ट और दूसरे कामों से खूब पैसा मिलता है लेकिन बॉलीवुड इस लिस्ट में नहीं है। वो लोग हमें गाना गाने के पैसे नहीं देते।’
आदित्य ने भी लगभग यही बात कही है, बल्कि वो तो दो कदम आगे ही हैं। ‘कोईमोई’ की एक खबर में आदित्य के हवाले से लिखा गया है ‘हमें एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिलती। यह ऐसा ही है कि वो लोग हमें गाने के लिए बुलाकर हम पर एहसान करते हैं। मुझे कोई भी काम फ्री में करने में दिक्कत है। सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री को ही टारगेट करना गलत है।
शोषण को प्लीज रोकिए
मैं यह नहीं कह रहा हूं कि किसी को भी मुफ्त में काम नहीं करना चाहिए। इसे गुडविल पर छोड़ देना चाहिए। उन्हें लगता है इससे सिंगर को एक्सपोजर मिलेगा। मैं क्या करूंगा इस एक्सपोजर का? इस एक्सपोजर को ब्रेड के बीच में रखकर खा पाउंगा क्या? इस एक्सपोजर का क्या फायदा अगर मेरे पास घर चलाने के लिए पैसा ही नहीं है! इसलिए शोषण को प्लीज रोकिए।’