नई दिल्ली। Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन Honor X10 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है जो कि पिछले साल लॉन्च किए गए Honor 9X का ही सफल वेरिएंट होगा। सामने आई नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नए स्मार्टफोन को Honor X10 या Honor 10X नाम से 20 मई को मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
लॉन्च से पहले इसके कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Honor ने एक पोस्टर शेयर करते अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। पोस्टर के अनुसार Honor X10 चीन में 20 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने फोन के अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
लेकिन पिछले दिनों Honor X10 स्मार्टफोन TENAA पर मॉडल नंबर TEL-TN00 के साथ लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लू, ओरेंज और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा। फोन में एल-शेप्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 40MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा सेंसर 2MP का होगा। वहीं फोन में 16MP का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
यह फोन एंड्राइड 10 ओएस पर पेश होगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Honor X10 को Kirin 820 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 6.63 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल है। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। एक वेरिएंट में 4GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी। जबकि दूसरा वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज और तीसरा मॉडल 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,200mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।