कोरोना वॉरियर्स को आज एयर सैल्यूट, वायुसेना के 12 एयरक्राफ्ट होंगे शामिल

0
1258

नई दिल्ली। देश के फ्रंटलाइन वॉरियर्स यानी सेना, वायुसेना, नौसेना और कोस्टगार्ड्स ने देश के कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने का फैसला किया है। इस मौके पर वायुसेना रविवार को दो फ्लाय पास्ट करेगा। एक कश्मीर से कन्याकुमारी होते हुए त्रिवेंद्रम और कोयंबटूर तक और दूसरा गुवाहाटी से अहमदाबाद तक। ये देश के चुनिंदा राज्यों की राजधानी में नजर आएगा।

ऐसी परेड के लिए कोऑर्डिनेशन अहम होता है, जिसके लिए जो पायलट इसमें शामिल हैं, उन्होंने शनिवार को ट्रायल फ्लाय किया। सभी पायलट ने साथ प्रैक्टिस भी की। रूट प्लान तैयार है। मौसम चैक कर लिया गया है। प्लेन भी तैयार हैं। देश के सबसे एक्सपीरियंस्ड और सीनियर पायलट इस फ्लाय पास्ट में हिस्सा ले रहे हैं। वायुसेना के करीब 12 एयरक्राफ्ट इसमें शामिल होंगे। इनमें 9 फाइटर प्लेन और 3 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट होंगे।

चुनिंदा शहरों के अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे और यहीं सेना का बैंड परफॉर्म करेगा। सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर कश्मीर से शुरू होने वाला फ्लाय पास्ट शाम 5 बजकर 55 मिनट पर कोयंबटूर में खत्म होगा। जिन शहरों को एयरमार्क किया है, वहां लोगों को ये विमान अपनी छत से नजर आएंगे।

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 10 से 12 घंटे उड़ान भर सकता है
कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच फ्लाय करने जा रहा ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-130जे सुपर हरक्यूलिस 10-12 घंटे तक लगातार उड़ानभर सकता है। यह सबसे ताकतवर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है। ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट कश्मीर से उड़ान भरेंगे, जबकि सुखोई अलग-अलग बेस से उड़ान भरेंगे और सीक्वेंस को फॉलो करेंगे।

फाइटर जेट का प्लान

  • दिल्ली में सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक
  • मुंबई में 10.30 बजे मरीन ड्राइव पर
  • जयपुर में 10.30 बजे
  • अहमदाबाद में 11.25 बजे
  • गुवाहाटी 10.30 बजे
  • पटना 11.37 बजे
  • लखनऊ 12.20 बजे
  • दिल्ली और मुंबई के अलावा सभी जगहों पर स्टेट असेंबली के ऊपर यह फ्लाय पास्ट होगा।

ट्रांसपोर्ट विमान की फ्लाय पास्ट

  • श्रीनगर की डल झील से सुबह 7.25 बजे शुरुआत होगी। 8.55 बजे ये चंडीगढ़ के सुकना लेक पहुंचेगा, 10.15 पर दिल्ली में राजपथ, 10.49 बजे जयपुर के जहाज महल होते हुए यह 11.51 पर भोपाल में बड़ा तालाब आएगा।
  • फिर 13.22 पर मुंबई के मरीन ड्राइव, 14.40 हैदराबाद के हुसैनसागर लेक से होते हुए 15.46 पर बेंगलुरु के विधानसौदा और फिर 16.55 पर कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक होते हुए तिरुवनंतपुरम सेक्रिटेरियट शाम 5.11 मिनट पर और फिर सुलूर कोयंबटूर पर 5.55 पर फ्लाय पास्ट खत्म होगी।

दिल्ली में सुखोई, सी130 के अलावा मिग और जगुआर भी
इस एरियल सैल्यूट के लिए दिल्ली में सुबह 10 से 10.30 बजे का समय तय है। यहां फाइटर एयर फॉर्मेशन में सुखोई 30, मिग 29 और जगुआर राजपथ पर होंगे। इसके अलावा एक सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दिल्ली और एनसीआर इलाके में फ्लाय पास्ट करेगा।

वहीं, देशभर में हेलिकॉप्टर सुबह 9 बजे से 10.30 बजे के बीच पुलिस वॉर मेमोरियल और कोविड अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे। सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच देशभर में कोरोना मरीजों के लिए तय अलग-अलग अस्पतालों के बाहर मिलिट्री बैंड देशभक्ति की धुनें बजाएंगे। यह डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के सम्मान में होगा। दिल्ली के जिन अस्पतालों का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं वे हैं- एम्स, दीनदयाल अस्पताल, जीटीबी, लोकनायक, राममनोहर लोहिया, सफदरजंग, श्रीगंगाराम, बाबा साहेब अम्बेडकर, मैक्स साकेत, रोहिणी, अपोलो इंद्रप्रस्थ और आर्मी रिसर्च एंड रेफरल।

देश के अस्पताल जो लिस्ट में शामिल हैं

  • लेह में डिस्ट्रिक्ट अस्पताल और 153 आर्मी हॉस्पिटल
  • चंडीगढ़ में पीजेआई, जीएमएचएस और सीएच चंडीमंदिर
  • देहरादून में दून हॉस्पिटल, एम्स ऋषिकेश,सरकारी अस्पताल सहारनपुर
  • गांधीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज, जीएमईआरएस सिविल, एमएच अहमदाबाद
  • मुंबई में केईएम, नौसेना के अस्पताल, केईएम
  • जयपुर में एसएमएस, आरयू कॉलेज, एमएच जयपुर
  • बनारस में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर
  • पटना में आईजीआई
  • लखनऊ में सीएच और केजीएमसी
  • भोपाल में चिरायू और एम्स
  • रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट
  • रायपुर में एम्स
  • दिसपुर में एमएम चौधरी और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज
  • ईटानगर में टोमो रीबा इंस्टीट्यूट
  • शिलॉन्ग में सिविल हॉस्पिटल
  • कोलकाता में आईडी एंड बीजी हॉस्पिटल और सीए
  • भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट
  • त्रिवेंद्रम में मेडिकल कॉलेज
  • चेन्नई में टीएन गवर्नमेंट और आरजी जनरल
  • बैंगलुरू में विक्टोरिया अस्पताल और सीएच
  • हैदराबाद में जनरल मेडिकल कॉलेज