जयपुर। प्रदेश में लॉकडाउन को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने दूसरी बार बिजली बिल जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब घरेलू, अघरेलू व लघु (एसआईपी) व मध्यम श्रेणी औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता 2 मई तक बिजली बिल जमा करवा सकते थे। हालांकि बड़े (एलआईपी) उद्योगों को अपना बिल समय पर ही जमा करवाना होगा। बिल जमा कराने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल थी, इसके बाद 27 अप्रैल की गई थी।
जयपुर डिस्काॅम के अधीन आने वाले 13 सर्किल जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा व झालावाड़ सर्किल में यह सुविधा रहेगी। इनके बिल जमा कराने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई है।
जयपुर डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता ने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ता (वृहद उद्योग श्रेणी के उपभोक्ताओं को छोड़कर)को राहत दी गई है। अब उपभोक्ता 2 मई तक बिना विलंब शुल्क के चैक, ऑनलाइन व बिजली मित्र एप के जरिए बिल जमा करवा सकते है।