कोटा। शहर में रविवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब 158 तक पहुंच गया है। अब तक शहर में चार मौतें हो चुकी है। रात 9 बजे के बुलेटिन में दो और कोरोना संक्रमित सामने आए हैं इनमें एक 45 वर्षीय पुरुष आकाशवाणी कॉलोनी के पीछे निवासी और दूसरा 75 वर्षीय पुरुष रामपुरा निवासी है।
इससे पहले शाम 4 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। इनमें 2 सुकेत कंट्रक्शन कम्पनी व 2 मोखापाड़ा निवासी महिला संक्रमित मिले है। सुबह 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें 1 कैथूनीपोल थाने का कांस्टेबल व दो पाटनपोल के निवासी थे।
कोटा के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। मकबरा, कैथूनीपोल, रामपुरा, दादाबाड़ी, भीमगंजमंडी, अनंतपुरा और अब बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में भी 3 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।
राजस्थान में अब तक 69 नए कोरोना पॉजिटिव
राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 69 केस आए। इनमें नागौर में 20, जोधपुर में 23, अजमेर में 11, जयपुर में 6, धौलपुर में 2 जबकि झालावाड़, भरतपुर और हनुमानगढ़ में एक-एक संक्रमित मिला। अब राज्य में कोरोना के 2152 मरीज हो गए हैं। उधर, जोधपुर में रविवार देर रात 60 साल की महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्हें 24 अप्रैल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया था। राज्य में अब तक संक्रमण से 36 लोगों की जान जा चुकी है।