प्रशासन कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में राशन सामग्री पहुंचाए : व्यापार महासंघ

0
843

कोटा व्यापार महासंघ ने 5200 भोजन पेकेट एवं 100 राशन के किट वितरित कि

कोटा । कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में राशन सामग्री सब्जी- फल एवं दूध की सप्लाई में हो रहे विलंब पर प्रशासन से पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर चलाए जा रहे मिशन किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा के तहत आज 5200 भोजन पेकेट एवं 100 राशन के किट वितरित किए गए ।

माहेश्वरी ने बताया की कल की घटना को भूल कर महासंघ की सभी वितरण टीम ने आज यथावत अपनी सेवायें जारी रखी। आज व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पब्लिक केरियर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यभान सिंह द्वारा स्वयं ने अपनी टीम के साथ संतोषी नगर केशवपुरा वीर सावरकर नगर जवाहर नगर तीन बत्ती क्षेत्र में संस्था के महासचिव नवरतन सिंह राजावत के साथ 500 भोजन के पैकेट एवं 50 राशन के किट वितरित किए गए।

स्टोन माइन्स लीज ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इश्हाक मंसूरी एवं सचिव चिराग पटेल द्वारा 500 भोजन के पैकेट एवं 50 राशन के किट विज्ञान नगर विस्तार योजना सजयं नगर,ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र कसार मंडाना भीमपुरा केवल नगर आदि क्षेत्र में बांटे गए ।

पुरानी धानमंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन सचिव राजेंद्र जैन एवं रमेश आहूजा द्वारा आज 1100 भोजन के पैकेट ,न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा एवं सचिव राजीव कुमार द्वारा 200 भोजन के पैकेट कोटा टाइल्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मंत्री एवं सचिव जितेंद्र जैन द्वारा 250 पैकेट ,ट्रक रिपेयरिंग वर्कशॉप एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह एवं सचिव सोहन लाल डंगं द्वारा 350 भोजन के पैकेट वितरित किये गए।

हाडोती ग्रामीण उद्योग संघ के अध्यक्ष बीडीमूंदड़ा एवं प्रेमचंद जैन द्वारा 900 भोजन के पैकेट, इंन्द्रा विहार विकास सोसायटी एवं सुंदर विहार विकास समिति की ओर से 2 पेकेट प्रति परिवार द्वारा 200 परिवारो से 450 भोजन के पैकेट, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल एवं सचिव सुनील विजय द्वारा 500 भोजन के पैकेट ,कोटा रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह सोलंकी द्वारा 500 भोजन के पैकेट कोटा शहर के कई क्षेत्रों में वितरित किए गए ।

महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि हमें इस बात की भी जानकारी मिली है कि कई धार्मिक स्थलों पर धार्मिक सेवा करने वाले पुजारी एवं उनके सेवकों के पास राशन सामग्री समाप्त हो रही है। व्यापार महासंघ इस दिशा में कार्य करने की भी तैयारी कर रहा है ।