लुहावद पंचायत में सरकारी योजना से वंचित लोगों को राहत सामग्री वितरित

0
835

कोटा। लुहावद ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को विधायक रामनारायण मीणा की ओर से उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री के किट सरपंच संजीदा पठान ने लोगों को वितरित किए।

पूर्व सरपंच रफीक पठान एवं बद्री प्रकाश आर्य ने बताया कि लुहावद ग्राम पंचायत क्षेत्र में 200 से अधिक परिवार ऐसे हैं जिन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी तरह की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो परिवार खाद्य सुरक्षा, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, व अन्य योजनाओं से वंचित रह गए थे, उन लोगों के लिए विधायक रामनारायण मीणा की ओर से इटावा पंचायत समिति में 5000 से अधिक किट उपलब्ध कराए गए हैं।

उसी के तहत लुहावद ग्राम पंचायत में 100 से अधिक परिवारों को यह किट वितरित किए जा रहे हैं। राशन सामग्री को उपलब्ध कराने में इटावा विकास अधिकारी गोपाल लाल मीणा एवं उपखंड अधिकारी रामावतार बरनाला ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा लुहावद पंचायत क्षेत्र में करीब 1000 से अधिक मास्क भी वितरित किए गए हैं।