कोटा। शहर में गुरुवार सुबह नौ बजे की रिपोर्ट में दो और कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के संख्या बढ़कर 116 तक पहुंच चुकी है। शहर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में कर्फ्यू के बाद भी रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। भीमगंज मंडी इलाके के तेलघर से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब मकबरा,चंद्रघटा और अनंतपुरा से बाद श्रीनाथपुरम तक जा पहुंचा है। हालांकि 54 मरीज ठीक भी हुए है।
गुरुवार को जो दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वह सुकेत के मजदूर हैं। यह मजदूर फोरलेन सड़क निर्माण कम्पनी के हैं। चिकित्सा विभाग कम्पनी केम्पस में 285 लोगों स्केनिंग करेगा।शहर में बुधवार को सुबह छह कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। इसके बाद संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 114 हो गई थी। चिकित्सा विभाग के मुताबिक नए अस्पताल का ईसीजी टेक्नीशियन व नर्सिंगकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले थे।
राजस्थान में 1935 कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1935 हो चुकी है। इनमें नागौर 10, हनुमानगढ़ और कोटा 2 -2, जोधपुर 20 और अजमेर का 1 मरीज शामिल है। यह सुबह नो बजे तक के आंकड़े हैं।