रामगंजमंडी। स्थानीय मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 7500 बोरी रही। मार्केट 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। बादामी 5150 से 5350 रुपये प्रति क्विंटल, ईगल 5450 से 5750 रुपये प्रति क्विंटल, स्कुटर 5950 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल, रंगदार 6600 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल और स्पेशल ग्रीन 8400 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।
बाजार आज भी 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ खुले व लास्ट में पीछे जाकर 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक मंदे रहे। बाजार रेन डेमेज, बादामी, ईगल, स्कुटर, सहित लगभग सभी मालो में मंदे रहे।
लेवाली पावर आज बेहद कमजोर बना रहा, जिसमे बाहरी डिमांड की कमजोरी भी दिखाई दी। रेन डेमेज माल आज नीचे में 3800 रुपये से ऊपर में 4250 रुपये तक बिका। ऑल-ऑवर बाजार आज चालू बादामी, ईगल, स्कुटर, सहित लगभग सभी क्वालिटी के मालो में 150 से 200 रु की मंदी के साथ कमजोर बने रहे।