नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। पिछले दिनों ही कंपनी ने Find X2 Lite को लॉन्च किया है। इसके अलावा A92s 5G, A12 और ACE 2 5G को लॉन्च किए गए हैं। अब कंपनी ने अपने Find X2 सीरीज के एक और स्मार्टफोन Find X2 Neo को भी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्टफोन को यूरोप में Reno3 Pro 5G की तरह ही कर्व्ड पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए Reno3 Pro की तरह ही 44MP सेल्फी कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे नीदरलैंड में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ EURO 719 (लगभग 60,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Find X2 Neo के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में दोनों साइड कर्व्ड स्क्रीन दिया गया है। यह स्मार्टफोन मिड रेंज के 5G प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि डिस्प्ले में पंच-होल के साथ फिट किया गया है। इसमें f/2.0 अपर्चर वाले सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है।
फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। फोन में 13MP का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 दिया है।
फोन में 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन सेंसर दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 1,080p की वीडियो 60 fps पर कैप्चर की जा सकती है। फोन के पावर देने के लिए 4,025 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया गया है।
फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। फोन में 13MP का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 दिया है।
फोन में 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन सेंसर दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 1,080p की वीडियो 60 fps पर कैप्चर की जा सकती है। फोन के पावर देने के लिए 4,025 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमला किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित ColorOS 7 पर रन करता है।