सेंसेक्स 59 अंक उछलकर 31,648 पर बंद, निफ्टी 0.20 पॉइंट फिसला

0
820

मुंबई। सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 467.47 अंक ऊपर और निफ्टी 123.45 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के 45 मिनट के बाद बाजार तीन बार नीचे गया। वहीं, ट्रेडिंग के करीब 2:15 घंटे बाद बाजार में उतार-चढ़ाव दिखने लगा। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 59.28 अंक या 0.19% ऊपर 31,648.00 पर और निफ्टी 0.20 पॉइंट या 0.04% नीचे 9,266.55 का कारोबार किया।

इससे पहले शुक्रवार, 17 अप्रैल को बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 986.11 अंक ऊपर 31,588.72 पर और निफ्टी 273.95 पॉइंट ऊपर 9,266.75 का कारोबार किया था।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर के इन शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
RBL बैंक6.67%
ICICI बैंक3.84%
एक्सिस बैंक5.10%
इंडसइंड बैंक3.73%
SBI बैंक0.39%
कोटक बैंक0.75%
सिटी यूनियन बैंक0.99%

बीएसई पर करीब 37 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 123 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,686 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,478 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,017 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 25 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 102 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 484 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 208 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा