फेसबुक ने अपनी इसी तरह की मैसेजिंग सेवा वर्कप्लेस का निःशुल्क संस्करण लाने की घोषणा की है। वर्कप्लेस को विभिन्न कार्यालयों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।
कर्मचारियों के बीच चैटिंग और फाइल शेयर के लिए इस्तेमाल होने वाली सर्विस में वर्कप्लेस की अपनी पहचान है।
फ्री वर्जन में वन-टू-वन और ग्रुप में वॉइस व वीडियो कॉलिंग की सुविधा, वीडियो स्ट्रीमिंग और चैटिंग की सुविधा मिलेगी। यह सेवा आइफोन, एंड्रॉयड के साथ ही डेस्कटॉप कंप्यूटर पर भी उपलब्ध रहेगी।कारोबार जगत में लगातार पहुंच बनाने के लिए फेसबुक नए-नए कदम उठा रहा है। हाल ही में फेसबुक ने माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन की तर्ज पर नौकरियों की जानकारी पोस्ट करने की अलग सुविधा दी है।