राजस्थान में अब तक 700 कोरोनो संक्रमित, 9 लोगों की मौत

0
457

जयपुर। राजस्थान में कोरोनो संक्रमितों का आंकड़ा 700 पहुंच गया है। शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 80 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें एक को छोड़कर बाकी सभी यानी 79 मामले शहर के रामगंज इलाके के हैं और घर-घर जाकर इनके सैंपल लिए गए थे। वहीं, रामगंज के सूरजपोल के रहने वाले 62 साल के बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत के बाद शनिवार को आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्हें हाइपरटेंशन और हार्ट से जुड़ी समस्या थीं।

इसके अलावा टोंक में 20, कोटा में 14 संक्रमित मिले। कोटा के सभी संक्रमित तेलघर और चंद्रा घाट के इलाके के हैं, जो पहले से संक्रमित मिले व्यक्ति से संक्रमित हुए। वहीं बांसवाड़ा में 13, बीकानेर में भी छह, झालावाड़ में दो और अलवर, दौसा, जैसलमेर, करौली में एक-एक पॉजिटिव मिला। बीकानेर में संक्रमितों में एक 11 माह का बच्चा भी शामिल है। जो पहले पॉजिटिव मिल चुकी महिला के परिवार से है।

राजस्थान के 24 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 303 जयपुर में 
राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 303 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 81 (इसमें 38 ईरान से आए), जैसलमेर में 40(इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 47, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 26, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 37, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 14, करौली में 3, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

अब तक 9 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, चार जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई।