कोरोना के कारण अलवर में 2 हजार से ज्यादा शादियां स्थगित

0
498

अलवर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया गया लॉकडाउन के कारण जून माह तक होने वाले विवाह या अन्य उत्सवों पर संकट आ गया है। अधिकतर लोग इन उत्सव को स्थगित कर रहे हैं। अप्रेल माह में 20, 25 व 26 के तीन बड़े सावे थे जिसकी बुकिंंग चार माह पहले ही हो गई थी। मई माह में 1, 4, 8 और 9 तारीख का बड़ा सावा था। जून माह में काफी सावे हैं लेकिन वहां तक सब कैंसिल होने लगे हैं।

टैंट किराया व्यवसाय समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल शर्मा कहते हैं कि जून माह में होने वाले सावे स्थगित इसलिए हो रहे हैं कि यह लॉक डाउन लंबा चला तो आयोजक सोच रहे हैं कि वे अपनी तैयारी किस प्रकार कर पाएंगे। उस समय कुछ स्थिति सही नहीं हुई तो एक भी रिश्तेदार नहीं आएगा। इसके चलते लोग जून तक होने वाले सभी उत्सव स्थगित कर रहे हैं।

अलवर जिले में करीब 200 मैरिज होम हैं जो सभी जून तक बुक थे। एक विवाह स्थल पर जून माह तक 10 उत्सव भी बुक थे तो इस प्रकार 2 हजार उत्सव व शादियां कैंसिल हो गई। इससे मैरिज होम वालों को करोड़ों का नुकसान हो गया है। इसके बाद नवम्बर व दिसम्बर में ही सावे हैं जो इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते हैं।