नई दिल्ली। Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro को लेकर कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि इन्हें 9 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। वहीं, इन्हें TENAA वेबसाइट पर भी देखा गया था। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों फोन्स को चीन की दो रिटेलर वेबसाइट्स पर देखा गया है। यहां से इन फोन्स की फोटोज और कलर विकल्पों की भी जानकारी मिली है। तो चलिए जानते हैं कि Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro संभावित तौर पर कैसे दिखेंग।
चीन की वेबसाइट JD.com और Suning.com पर Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro को लिस्ट किया गया है। जहां JD.com पर दोनों फोन्स लिस्टेड दिख रहे हैं। यहां पर इन्हें ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू शेड में देखा गया है। वहीं, Suning.com पर केवल Honor Play 4T Pro ही दिख रहा है।
यहां पर यह फोन ग्रीन कलर में लिस्टेड है। Honor Play 4T की लिस्टिंग से पता चला है कि यह फोन फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। Honor Play 4T Pro की बात करें तो इसकी लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तो नहीं दिखाई दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।