राजस्थान में 2 नए मरीज मिलने पर कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 40

0
467

जयपुर। राजस्थान में कोरोनो पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह जयपुर और झुंझुनूं में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। राजधानी जयपुर में मिला कोरोनो पॉजिटिव युवक रामगंज का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटा था । अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आज सुबह आईसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ इस मरीज को भर्ती किया गया ।

स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले में जानकारी जुटा रहा है और शाम तक इसकी घोषणा करेगा। हालांकि अस्पताल सूत्रों ने मरीज की कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। इधर, झुंझुनूं शहर में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज सुबह शहर में बाकरा मोड़ पर एक और पॉजिटिव मिलने के बाद हर तरफ दहशत फैल गई है। अब तक शहर में 6 पॉजिटिव मिल चुके है। नया रोगी 28 वर्ष का है। यह 23 मार्च को रियाद से आया था।