जोधपुर/भीलवाड़ा। जोधपुर में शास्त्रीनगर निवासी 36 वर्षीय युवक, भीलवाड़ा के एमजी हाॅस्पिटल में भर्ती संदिग्ध और झुंझुनूं के माेहल्ला आटा चक्की का रहने वाला युवक इस राेग से पीड़ित मिला। अब प्रदेश में कुल 29 रोगी हो गए हैं।
जिले का पहला और संभाग का दूसरा पॉजिटिव मरीज रविवार को सामने आया। यह 36 वर्षीय शास्त्रीनगर निवासी युवक है। पॉजिटिव की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन सभी एक साथ एक्टिव हो गए। शनिवार को युवक को कोरोना संदिग्ध मानकर भर्ती किया गया था। उसे खांसी, बुखार व जुकाम की शिकायत थी। एमडीएम अस्पताल में भर्ती यह युवक 8 मार्च से 17 मार्च तक तुर्की से यात्रा कर भारत लौटा है।
मरीज के संपर्क में आए लाेग जांच कराने आएं:कलेक्टर
जोधपुर में पहले पॉजिटिव मरीज हिमांशु के संपर्क में रेल में यात्रा के दौरान जोधपुर आए यात्री और शहर में आए सभी व्यक्तियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वे एमडीएम अस्पताल में जांच के लिए आएं और जोधपुर में संक्रमण के फैलने से रोकने में योगदान दें। वहीं कलेक्टर ने कोराेना के गंभीर खतरे को देखते हुए लॉक-डाउन की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि जो इसकी पालना नहीं करेगा, उसकी दुकान-प्रतिष्ठान-संस्थान को सीज कर दिया जाएगा।
भीड़ से अब सभी को खतरा
देश में भीलवाड़ा की पहचान वस्त्र नगरी के रूप मे रही है, लेकिन एक संक्रमित डॉक्टर की लापरवाही ने आज इसकी पहचान ही बदल दी है। देश में अब इसे कोरोनाजोन कहा जाने लगा है। कारण- एक छोटे से शहर में पिछले तीन दिन में ही 14 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रविवार को भी एक नया मरीज मिला। असर ये है कि 24 लाख की आबादी वाले पूरे जिले में खौफ का वायरस पॉजिटिव हो गया है।
झुंझुनूं में मिला एक और पॉजिटिव
झुंझुनूं शहर में एक और युवक काेराेना पाॅजिटिव पाया गया है। कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि यह युवक 20 मार्च की रात को दुबई से आया था। इसके बाद यह खुद ही जांच करवाने पहुंचा था। जिस पर इसके सैंपल भेजे गए। जिसमें इसके कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में यह कोरोना का चौथा मामला है। खास बात ये है कि चारों ही मामले झुंझुनूं शहर के हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद रात को ही इसके घर वार्ड 33 में महा ब्राह्मणों का माेहल्ला आटा चक्की क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंच गई।