नूबिया रेड मैजिक 5G स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 4500mAh बैटरी

0
617

नई दिल्ली। नूबिया ने आखिरकार चीन में अपना गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। रेड मैजिक 5जी इकलौता ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें इतनी हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। फोन मे ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन के टॉप ऐंड वेरियंट में 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

चीनी कंपनी ने नूबिया रेड मैजिक 5जी को 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। 8 जीबी रैम वाले बेस मॉडल की कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 40,300 रुपये) है। वहीं दूसरे वेरियंट की कीमत 4,099 चीनी युआन (करीब 43,500 रुपये), तीसरे वेरियंट की कीमत 4,399 चीनी युआन (करीब 46,700 रुपये) और टॉप-ऐंड वेरियंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 53,000 रुपये) है।

फोन को हैकर ब्लैक, मार्स रेड, साइबर नियॉन के अलावा एक ट्रांसपेरेंट एडिशन में लॉन्च किया गया है। खास बात है कि टॉप-ऐंड मॉडल में कंपनी ने हैकर ब्लैक कलर ऑप्शन नहीं दिया है। ट्रांसपेरेंट एडिशन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 4,599 चीनी युआन (करीब 48,800 रुपये) है।

नूबिया रेड मैजिक 5जी में 4500mAh बैटरी है
रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन चीन में Jingdong Mall वेबसाइट पर 100 चीनी युआन (करीब 1,000 रुपये) डिपॉजिट कराकर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी के वीबो पेज के मुताबिक, हैंडसेट को आधिकारिक तौर पर 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। अभी स्मार्टफोन की ग्लोबल अवेलिबिलिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Nubia Red Magic 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नूबिया के इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच एमोलेड फुलएचडी+ स्क्रीन (1080 x 2340 पिक्सल) स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 144हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और कस्टम अड्रेनो 650 जीपीयू है। फोन 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी रैम विकल्प में उपलब्ध है। बात करें स्टोरेज की तो नूबिया रेड मैजिक 5जी 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। हैंडसेट में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी है।

फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी है। बैटरी 55W एयर-कूल्ड फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। नूबिया का दावा है कि 55W 10A पर चार्ज होने के साथ ही फोन 15 मिनट में ही 56 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.56x78x9.75 मिलीमीटर और वजन 218 ग्राम है। इसमें जियोमैग्नेटिक सेंसर, जायरोस्कोप एक्सीलरेशन सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। नूबिया रेड मैजिक 5जी बेहतर गेमिंग एक्सीरियंस के लिए दो IC शोल्डर बटन दिए गए हैं जो 300हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट से लैस हैं। इसमें 7 डॉक पॉइंट किनारों पर हैं जिससे एक्सेसरी कनेक्ट करने में मदद मिलती है।