Vivo V19 स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

0
1109

नई दिल्ली।स्मार्टफोन कंपनी वीवो की ओर से नया Vivo V19 ऑफिशली लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाइस दरअसल Vivo V17 का रीब्रैंडेड वर्जन है, जिसे भारत में दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। नए वीवो फोन में Vivo V17 से मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। Vivo V19 के की-हाइलाइट्स में 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo V19 की कीमत
भारत में Vivo V17 की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत है। नए Vivo V19 को 4,299,000 IDR (करीब 22,150 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह कीमत कंपनी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले Vivo V19 की है। इस स्मार्टफोन को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है और प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। फोन की सेल 26 मार्च से शुरू होगी।

Vivo V19 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन के प्रो वेरियंट में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा को हटाकर पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के प्लास्टिक फ्रेम में 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है और ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है, और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

Vivo V19 के पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। बाकी सेंसर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है और ऐंड्रॉयड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 दिया गया है।