कोटा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से निजी क्षेत्र के यस बैंक से एक माह में 50 हजार की ही निकसी निकासी की सीमा तय करने के बाद शुक्रवार को बैंक शाखा में बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक में जमा राशि लेने के लिए उमड़ पड़े। इससे बैंक शाखा में अफरा-तफरी मच गई है। बैंक प्रबंधन की ओर से ग्राहकों को समझाइश के कई बार प्रयास किए, लेकिन ग्राहक सुबह से शाम तक अपनी राशि लेने क लिए डटे रहे।
बैंक की कोटड़ी रोड स्थित शाखा में सुबह बैंक खुलने से पहले ही ग्राहकों की कतार लग गई। ग्राहकों को दोपहर तीन बजे तक भी पैसा नहीं मिला। ग्राहकों की भीड़ देख बैंक कर्मचारी भी सकते में आ गए। बैंक कर्मचारियों की हालत यह हो गई की बैंक मैनेजर को भी कैश काउण्टर पर बैठना पड़ा।
lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live की टीम जब शुक्रवार दोपहर को बैंक पहुंची तो वहां कैश काउण्टर पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई। अधिकांश ग्राहकों बैंक कर्मचारियों से बैंक के बारे में फैली अफवाहों के बारे में पूछते रहे। कुछ लोग बैंक आने के बावजूद रकम नहीं देने की शिकायत कर रहे थे।