JEE Advanced 2020: परीक्षा का ब्रोशर जारी, जानें पूरा शेड्यूल

0
1379

नई दिल्ली। जेईई अडवांस्ड परीक्षा का ब्रोशर जारी कर दिया गया है। ब्रोशर को आप ऑफिशल वेबसाइट jeeadv.ac.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। जेईई अडवांस्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 मई 2020 शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं फीस भुगतान की अंतिम तारीख 7 मई शाम 5 बजे तक होगी।

अडवांस्ड के लिए आवेदन 3 चरण में पूरा होगा। पहले चरण में बेसिक रजिस्ट्रेशन होगा वहीं दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और तीसरे चरण में फीस का भुगतान होगा।
जेईई अडवांस्ड के तहत 2 पेपर का आयोजन किया जाएगा। पेपर का आयोजन 17 मई 2020 को किया जाएगा। इन दोनो पेपर का आयोजन एक ही दिन होगा।

पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा वहीं दूसरे पेपर का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। दोनो ही पेपर देने अनिवार्य हैं। इसके अलावा आवेदन से जुड़ी पूरी डीटेल आप ऑफिशल ब्रोशर में पढ़ सकते हैं। इसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं।

JEE Advanced Information Brochure 2020 के लिए यहां क्लिक करें