नई दिल्ली। चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से जल्द ही लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 8 लॉन्च की जा सकती है और इससे जुड़े डीटेल्स लगातार सामने आ रहे हैं। कंपनी की ओर से अब तक दो डिवाइसेज लॉन्च किए जा रहे थे लेकिन इस साल वनप्लस नई OnePlus 8 सीरीज के तीन डिवाइसेज मार्केट में उतार सकता है।
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro के अलावा OnePlus 8 Lite भी 2020 में लॉन्च होने वाला है। ऑफिशल अनाउंसमेंट से पहले ही Lite वर्जन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। OnePlus 8 Lite के कई स्पेसिफिकेशंस पहले भी सामने आ चुके हैं और हालिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। बाकी अफवाहों में कहा गया है कि यह MediaTek प्रोसेसर वाला पहला वनप्लस स्मार्टफोन हो सकता है और इसमें Dimensity 1000 चिपसेट मिल सकता है। हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ इसमें 6.4 इंच AMOELD पैनल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है।
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दिया जा सकता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के अलावा बाकी दो सेंसर 16 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस होंगे। OnePlus 8 Lite मे लंबै बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे 30W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट मिलेगा। इस डिवाइस को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
इतनी हो सकती है कीमत
बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन से जुड़ी रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इसे 511 डॉलर या करीब 37,500 रुपये कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसे भारत में कम कीमत पर उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 8 Lite भारत और बाकी मार्केट्स में जुलाई, 2020 में उपलब्ध होगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि कंपनी फोन का लॉन्च इवेंट इसी महीने करेगी या फिर इससे पहले। रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आई हैं कि वनप्लस इस बार अपनी फ्लैगशिप सीरीज हर साल के मुकाबले पहले लॉन्च कर सकती है।