अब हर उद्योग को NAPS पोर्टल पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

0
2409

कोटा। राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (NAPS) पर आईटीआई में शुक्रवार को कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता आरडीएसडीई जयपुर के प्रशिक्षण अधिकारी आरके वर्मा ने कहा कि जिस उद्योग या प्रतिष्ठान में 30 या उससे अधिक कार्मिक कार्यरत हैं, उन्हें 2.5 से 15 प्रतिशत अप्रेन्टिस रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
सभी उद्योगों को एनएपीएस पोर्टल पर भी पंजीकरण कराना होगा।

आईटीआई उपनिदेशक देवराज सिंह ने बताया कि यह स्कीम 5वीं से लेकर 12वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा, डिग्रीधारी नवयुवकों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस स्कीम के जिले में बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलक्टर ओम कसेरा ने भी सभी उद्योगों को पत्र लिखकर रजिस्ट्रेशन करवाने व शिक्षु नियुक्त करने के निर्देश दिए है।

प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में डीआरएस कार्यालय से डीके शुक्ला, बॉयरलर व कारखाना विभाग के निरीक्षक नीतिश चौधरी, वरिष्ठ उद्यमी गोविंदराम मित्तल, डॉ. नीतू, प्राचार्य कैमिकल मुकुट बिहारी वर्मा समेत अन्य ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर 30 से अधिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।