दिल्ली बाजार/ सीपीओ पर आयात शुल्क घटने की आशंका से सोयाबीन नरम

0
594

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बुधवार को अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में मंदी का रुख रहा और भाव हानि दर्शाते बंद हुए। जबकि सरसों सहित कुछेक तेलों के भाव में सुधार रहा। बाजार सूत्रों के अनुसार कच्चा पाम तेल (सीपीओ) पर आयात शुल्क मूल्य में 100 डॉलर और सोयाबीन पर 50 डॉलर की गिरावट की आशंका है। इस स्थिति के कारण तेल कीमतों पर दबाव कायम हो गया और भाव नरम पड़ गये।

पामोलीन के मुकाबले सस्ता होने तथा बाजार में हल्के तेल की मांग के कारण सरसों और सरसों तल दादरी के भाव क्रमश: 10 रुपये और 80 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 4,260-4,310 रुपये और 8,600 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। जबकि सरसों पक्की और कच्ची घानी टिन के भाव 10-10 रुपये सुधरकर क्रमश: 1,360-1,510 रुपये और 1,385-1,530 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए। मूंगफली दाना और मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात के भाव क्रमश: पांच रुपये और 50 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 4,450-4,475 रुपये और 11,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव पांच रुपये की हानि दर्शाता 1,795-1,840 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ। सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली 30 रुपये घटकर 9,050 रुपये क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) भाव क्रमश: 10 रुपये और 50 रुपये घटकर क्रमश: 7,270 रुपये और 7,750 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला के भाव भी क्रमश: 20 रुपये और 50 रुपये घटकर क्रमश: 8,680 रुपये और 7,950 रुपये क्विंटल रह गये। बुधवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,260 – 4,310 रुपये। मूंगफली – 4,450 – 4,475 रुपये। वनस्पति घी- 1,005 – 1,290 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,795 – 1,840 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,360 – 1,510 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,385 – 1,530 रुपये प्रति टिन।

तेल तिल मिल डिलिवरी- 10,100 – 15,050 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,050 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,880 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,000 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,270 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,750 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,680 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,950 रुपये (बिना जीएसटी के)। नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,100- 4,150, लूज में 3,950-4,000 रुपये। मक्का खल- 3,400 रुपये।