कोटा। कोटा बुक सेलर्स एण्ड स्टेशनर्स एसोसियेशन का नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह एसोसियेशन के भवन बून्दी रोड़ पर सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुये कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुये कहा कि सेल टेक्स एवं सर्विस टेक्स विभाग द्वारा मिसमेच के नाम पर जी.एस.टी. लगने के दो वर्ष के बाद भी परेशान किया जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि जब हम हमारा टैक्स पूरा दे चुके हैं और सामने वाली पार्टी जिसने हमसें माल खरीदा या बेचा है उसके द्वारा टैक्स जमा नहीं करने पर उसकी जिम्मेदारी हमारे ऊपर डालकर हमसें टेक्स जमा कराने की मांग की जा रही है। जो कतई न्याय संगत नहीं है।
टैक्स जमा नहीं करने पर व्यापारियों के बैंक खाते भी सीज करने की धमकियां दी जा रही है। इन सब बातों के पीछे भ्रष्टाचार की बू आ रही है, जिसे किसी भी हालात में सहन नहीं किया जायेगा। अगर किसी भी तरह की व्यापारियों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है तो कोटा व्यापार महासंघ उसका घोर विरोध करेगा।
मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि कोटा बुक सेलर्स एण्ड स्टेशनर्स एसोसियेशन के सदस्य शहर के सभी क्षेत्रों में व्यवसाय कर रहे हैं, जो संगठित हैं एवं बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को उचित दरों पर पुस्तकें एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. लगने के बाद वेट एवं सर्विस टैक्स समाप्त हो चुका है।
केन्द्र एवं राज्य सरकार को चाहिये कि इन विभागों के लम्बित मामलों को निपटाने के लिये नियमों में सरलीकरण कर समझौता योजना के माध्यम से निस्तारण कर दिया जाना चाहिये। उन्होंने सेल टेक्स एवं सर्विस टेक्स विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि वो व्यापारियों पर दबाव बनाना बन्द करें, अन्यथा कोटा व्यापार महासंघ सीधी कार्यवाही करने के लिये तैयार है।
इससे पूर्व कोटा बुक सेलर्स एण्ड स्टेशनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन, सचिव सुरेश जैन ने कहा कि हमारे सदस्यों ने सभी सेल टेक्स एवं सर्विस टेक्स जमा करा दिये हैं, लेकिन दोनों विभागों द्वारा मिसमेच के नाम पर व्यापारियों को नाजायज परेशान किया जा रहा है।इस अवसर पर एसोसियेशन की ओर से कोटा व्यापार महासंघ के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी का अभिनन्दन किया।