Samsung Galaxy A51 और A71 स्मार्टफोन आज होंगे भारत में लॉन्च

0
1205

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) 29 जनवरी यानी आज भारत में ए51 (Samsung Galaxy A51) और ए71 (Samsung Galaxy A71) को लॉन्च करने वाली है। लोगों को दोनों स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट और एस 10 लाइट को बाजार में उतारा था।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गैलेक्सी ए51 और ए71 की कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनमें एचडी डिस्प्ले और दमदार कैमरे की जानकारी मिली थी। हालांकि, कंपनी दोनों डिवाइसेज को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देगी। इसके साथ ही फोन में 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनॉज 9611 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लेकिन अब तक सेंसर की जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी ए71 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। आपको बता दें कि यह जानकारी लीक रिपोर्ट से मिली है।

A51 और A71 की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,000 रुपये के आस-पास रखेगी। तो दूसरी तरफ गैलेक्सी ए71 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, दोनों डिवाइसेज की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।