बीएसई सेंसेक्स की 32075 पर रिकॉर्ड क्लोजिंग, निफ्टी पहली बार 9900 के पार

864

बीएसई सेंसेक्स 54.03 अंक की तेजी के साथ 32074 के स्तर पर औऱ निफ्टी 26 अंक की तेजी के साथ 9915 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

नई दिल्ली। दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.03 अंक की तेजी के साथ 32074 के स्तर पर और निफ्टी 26 अंक की तेजी के साथ 9915 के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सोमवार को पहली बार निफ्टी 9900 के स्तर के पार बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.18 फीसद और स्मॉलकैप 0.56 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक की सोमवार के सत्र में रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। यह 24115 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो (0.41 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.49 फीसद), आईटी (1.12 फीसद), मेटल (0.96 फीसद) और रियल्टी में (1.48 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ के पार
बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीड की पहली बार मार्केट कैप पांच लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के बाद यह दूसरी कंपनी ने जिसकी मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार पहुंची है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में टीसीएस दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।

अल्ट्रा सीमेंट टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 40 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी अल्टा सीमेंट, विप्रो, वेदांता लिमिटेड, एचसीएल टेक और अंबूजा सीमेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईटीसी, गेल, कोल इंडिया, येस बैंक और मारुति के शेयर्स में हुई है।