कोटा। आयकर विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर के नामी निजी डॉक्टरों के अस्पतालों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई में दो नम्बर की आय से संबंधित कई दस्तावेज मिले है, जिन्हें आयकर अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई देर रात तक जारी थी ।
प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के आदेश पर विभाग की शहर के निजी डॉक्टरों के अस्पतालों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की। इसमें में एक अस्पताल तलवंडी, दूसरा अस्पताल तीन बर्ती सर्किल पर, श्रीनापुरम्, एक अस्पताल बारां रोड पर तथा सुभाष नगर के पास एक अन्य निजी अस्पताल शामिल है
अधिकारियों ने मरीजों की फीस की पर्चियां, जांच की पर्चियां व लेन-देन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। आयकर अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अभी प्रारम्भिक स्तर पर है। शनिवार शाम तक करोड़ों रुपये की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। गौरतलब है कि आयकर विभाग की एक सप्ताह में ही सर्वे की यह दूसरी कार्रवाई है।