सरकार ला रही है नया मैसेजिंग एप GIMs, जानिए क्या होगा खास

0
1415

नई दिल्ली । भारत सरकार अपनी खुद की मैसेजिंग ऐप लाने की तैयारी में नजर आ रही है। खबर है कि सरकार WhatsApp, Telegram जैसी मैसेजिंग ऐप की टेस्टिंग कर रही है। इस App को GIMs यानी गवर्नमेंट इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम नाम दिया गया है।

इसकी टेस्टिंग फिलहाल ओडिशा में हो रही है और ट्रायल के तौर पर GIMs का इस्तेमाल सबसे पहले भारतीय नौसेना करेगी। सरकार इस ऐप को देश की सुरक्षा के लिहाज से टेस्ट कर रही है जिसे नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर केरल ने डिजाइन किया है।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक GIMs ऐप का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी और सरकारी संस्थाएं आधिकारिक कंम्यूनिकेशन के लिए करेंगी। फिलहाल 17 सरकारी संस्थाएं मसलन विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सीबीआई, नेवी और रेलवे इसकी बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं और 6 हजार से ज्यादा लोग इसे यूज कर रहे हैं।

अब तक इस ऐप में 20 लाख से ज्यादा मैसेज जनरेट हो चुके हैं। अगर यह ऐप तैयार होकर औपचारिक रूप से सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के उपयोग के लिए लागू हो जाती है तो ऐसे में WhatsApp का उपयोग सरकारी और सिक्रेट कम्यूनिकेशन के लिए बंद हो जाएगा।