मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में कारोबारी की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई, सेंसेक्स 42200 अंकों के पार खुला, लेकिन शुरुआती घंटे में ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक नीचे 41,869.66 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी 3.15 अंक गिरकर 12,352.35 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
इससे पहले सेंसेक्स 328 अंक चढ़कर 42,273.87 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। निफ्टी में 78 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,430.50 का सबसे उच्च स्तर छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। पावर ग्रिड के शेयर में 6% उछाल आया। एचडीएफसी में 1.1% और एचसीएल टेक में 1% तेजी आई। एशियन पेंट्स 0.9% और इन्फोसिस 0.8% चढ़ा।
दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर में 0.9% गिरावट आ गई। कोटक बैंक 0.6% और टीसीएस 0.5% नीचे आ गया। हीरो मोटोकॉर्प में 0.6% और रिलायंस इंड्स्ट्रीज में 0.3% नुकसान देखा गया।