नयी दिल्ली/कोटा। वैश्विक बाजार में मजबूत लिवाली से बुधवार को दिल्ली में सोना 256 रुपये चढ़कर 40,441 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना मंगलवार को 40,185 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, “अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से जुड़े संकेतों के बीच वैश्विक बाजारों में पीली धातु में मजबूत लिवाली से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 256 रुपये बढ़ा।”
अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को बयान में कहा कि चीन के साथ बुधवार को पहले चरण का व्यापार समझौते करने जा रहे हैं। इस करार से चीन के अरबों डॉलर के सामान पर लगाए गए शुल्क वापस नहीं होंगे। चांदी भी 228 रुपये बढ़कर 47,272 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस बीच, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे टूटकर 71.01 प्रति डॉलर पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,552 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी चढ़कर 17.83 डॉलर प्रति औंस रही।
कोटा सर्राफा
चांदी 46400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 40400 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 47120 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 40600 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 47350 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )