दुनिया का सबसे छोटा 3G स्मार्टफोन लॉन्च, मात्र 31 ग्राम वजन

0
866

नई दिल्ली। यूके बेस्ड स्मार्टफोन मेकर जिनी मोबाइल्स (Zini Mobiles) की ओर से हाल ही में दुनिया के सबसे छोटे 3G स्मार्टफोन के लिए किकस्टार्टर कैंपेन लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस डिवाइस के बारे में कैंपेन पेज पर कुछ डीटेल्स शेयर किए हैं और इसके फीचर्स से लेकर डिजाइन और कीमत तक के बारे में बताया गया है। जिनी मोबाइल्स की ओर से कहा गया है कि Zanco tiny t2 में एक स्मार्टफोन में मिलने वाले सारे फंक्शन्स काम करेंगे।

माना जा रहा है कि tiny t2 हैवी और लार्ज स्मार्टफोन्स को एक छोटे ऑप्शन से रिप्लेस करेगा। कैंपेन पेज पर कहा गया है कि इस डिवाइस की शिपिंग अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगी। किकस्टार्टर कैंपेन में शेयर किए गए डीटेल्स की बात करें तो यह छोटा सा स्मार्टफोन मल्टिपल फंक्शंस परफॉर्म कर सकेगा।

इस स्मार्टफोन में कैमरा, विडियो रिकॉर्डिंग, MP3 और MP4 प्लैबैक, गेम्स, कैलेंडर और एफएम रेडियो यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स कॉल कर सकेंगे और टेक्स्ट मेसेज भी भेज पाएंगे। कैलेंडर और अलार्म क्लॉक को मैनेज करने का ऑप्शन भी इस डिवाइस में दिया जाएगा। कंपनी ने फोन में 32GB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है।

ऑफर के तहत फ्री शिपिंग
कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन के लिए यूएसए, यूके, इंडिया, चीन, जापान, जर्मनी और नीदरलैंड्स में फ्री शिपिंग दी जाएगी। यह फ्री शिपिंग सुपर अर्ली बर्ड (जल्दी पेमेंट करने वालों) को और सिंगल पैक रिवॉर्ड्स पर ही मिलेगी।

बायर्स Zanco tiny t2 को सुपर अर्ली बर्ड रिवॉर्ड में केवल 59 डॉलर (करीब 4,200 रुपये) में खरीद सकते थे। हालांकि, अब अर्ली बर्ड रिवॉर्ड में इसे 69 डॉलर में (करीब 4,900 रुपये) खरीदा जा सकता है। किकस्टार्टर स्पेशल पैक को इंटरेस्टेड बायर्स इसके बाद 79 डॉलर (करीब 5,600 रुपये) में खरीद सकेंगे।

7 दिन का बैटरी बैकअप
कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने पर यूजर्स को 7 दिन का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा। साथ ही इसमें ढेरों बिल्ट-इन ऐप्स भी दिए जाएंगे, जिनमें कैल्कुलेटर, फाइल मैनेजर, टास्क मैनेजर और नोटपैड शामिल हैं। बायर्स अपने फेवरिट गानों को भी स्मार्टफोन में स्टोर कर सकते हैं और बाद में सुन सकते हैं। बता दें, केवल 31 ग्राम वजन वाले दुनिया के सबसे छोटे इस 3G डिवाइस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और SOS मेसेज फंक्शन भी मिलता है।