सैमसंग गैलेक्सी XCover Pro स्मार्टफोन पंचहोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च

0
937

नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) ने एक नया स्मार्टफोन Galaxy XCover Pro लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले फिनलैंड में उपलब्ध होगा। फिनलैंड में इस फोन को 499 यूरो यानी लगभग 39,600 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यह फोन यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाया है। यह स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आता है यानी यह फोन शॉकप्रूफ और वॉटरप्रूफ है। किसी भी मौसम में करेगा काम

यह फोन बेहद ठंडे और नम मौसम में भी काम करता है। खासतौर पर आर्मी के लिए बनाए गए इस फोन में वेट टच और ग्लोव मोड के साथ आता है। फोन में फ्लैशलाइट और टेक्स्ट मेसेज क्रिएट करने के लिए दो डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। बात करें सॉफ्टवेयर की तो फोन में नॉक्स सिक्यॉरिटी प्लेटफॉर्म दिया गया है। पेमेंट मैनेजमेंट और बारकोड स्कैनर्स के लिए फोन में mPOS दिया गया है।

डिस्प्ले और स्टोरेज
बात करें बाकी फीचर्स की तो 6.3 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2400X1080p है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एक ही स्टोरेज वेरियंट 4GB+64GB में आता है। एसडी कार्ड के जरिए फोन में 512GB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा फीचर्स
फोन में सेल्फी के लिए 13MP पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर प्लेस किया गया है। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के रियर में 25MP वाइड एंगल और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई डिवाइस पर रन करता है। इस फोन का वजन 217 ग्राम है। फोन के मेजरमेंट 165.2 x 76.5 x 9.94mm है।