नई दिल्ली। स्कोडा इंड़िया ने अपनी अपकमिंग एसयूवी विजन इन (विजन इन) का स्केच जारी कर दिया है। इसे भारत में फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। कार की टक्कर हुंडई की एसयूवी क्रेटा से होगी। कार की कीमत 12 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है। भारत में इस कार को अप्रैल-जून 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
यह एक मेड इन इंडिया कर होगी, जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। विजन इन एसयूवी एक 4.26 मीटर लंबी कार होगी। स्कोडा की एसयूवी खास भारतीय MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो करीब 2,651mm लंबाई वाला होगा।
इसमें रियर सीट में बैठने वाले पैसेंजर के लिए काफी स्पेस होगा। एसयूवी में 1.0 लीटर, थ्री सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर, फोर सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है। एसयूवी डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी। हालांकि कंपनी भारत में एसयूवी का सीएजी वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।
फीचर्स
- स्प्लिट प्रोजेक्टर हेडलाइट
- एंगुलर बंपर
- सनरुफ
- एलॉय व्हील
- एलईडी टेल लाइट
- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम