कोटा। यूएस और ईरान के बीच तनाव के कारण भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को धान 50 रुपए प्रति क्विंटल ढीला रहा। सोयाबीन और सरसों 50- 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदी रही। दाल मिलों की मांग में कमी से उड़द 100 रुपए लुढ़क गया। एनसीडेक्स पर वायदा मंदा रहने से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया।
कारोबारियों के अनुसार यूएस और ईरान के बीच तनाव के कारण एक्सपोर्टर ने धान की खरीद से अपने हाथ खींच लिए हैं। इससे धान के भाव में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। एनसीडेक्स पर जनवरी वायदा 185 रुपये गिरकर6220 रुपये और अप्रैल वायदा 22 रुपये टूटकर 6807 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मंडी में लहसुन की आवक लगभग 2000 कट्टे की रही। अन्य कृषि जिन्सो की आवक लगभग 90 हजार बोरी की रही। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे।-
गेहूं मिल क्वालिटी 2100 से 2230 गेहूं टुकडी 2240से 2331 मक्का 1900 से 2150 बाजरा 1700 से 2150 जौ 1700 से 2200 ज्वार शंकर 1800 से 2250 ज्वार सफेद 2500से 4000 ।रुपये प्रति क्विंटल।
धान लाजवाब (1509) 2000 से 2301 धान पूसा4 (1121) 2400से 2651 धान सुगन्धा 1500 से 2250 धान पूसा 1 1800से 2050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 3000से 4250 सरसों 3800 से 4250अलसी 4000 से 5601तिल्ली 7000 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल।
मैथी 3200 से 4200 धनिया बादामी 5000 से 5500 ईगल 5500 से 5851 रंगदार 6000 से 6500रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 2000 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल रहा ।
मूंग 5100 से 6400 उड़द 3000से 6600 चना 3600 से 4100 चना काबुली 3000से 4500 चना पेप्सी 3600 से 4100 चना मौसमी 3400 से 4100 मसूर 3800 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल।