नई दिल्ली। नोकिया स्मार्टफोन्स का दौर एचएमडी ग्लोबल के साथ एक बार फिर लौट आया है। एचएमडी ग्लोबल की ओर से Nokia 3310, Nokia 8110 4G और Nokia 2720 Flip 4G जैसे क्लासिक स्मार्टफोन्स दोबारा नए अवतार में लॉन्च किए जा चुके हैं। अब सामने आया है कि जल्द ही एक और Nokia ‘Original’ स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा होता है तो साफ है कि एचएमडी ग्लोबल 2020 में भी क्लासिक नोकिया फोन्स को लाने का अपना ट्रेंड जारी रखेगा। नया नोकिया ‘ओरिजनल’ फोन लॉन्च होने से जुड़ी अफवाहों तो तब हवा मिली, जब एचएमडी ग्लोबल चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर जूहो सर्विकास ने Adidas Originals जूतों की एक फोटो ट्वीट की और इसके साथ एक मेसेज भी शेयर किया।
उन्होंने लिखा, ‘यह चौथा साल है जब मैंने CES और MWS (टेक इवेंट्स) की तैयारी में नए जूते खरीदे हैं और ऐसा लगता है यह साल बेहतरीन रहने वाला है। मिले Adidas Originals जूतों की शानदार जोड़ी मिल गई है और इसका मतलब हो सकता है कि हमें नए Nokia Originals लॉन्च करने चाहिए।’
इसी महीने लॉन्च की उम्मीद
जूहो के ट्वीट में चाइनीज न्यू ईयर का जिक्र भी किया गया है। इस ट्वीट को देखते हुए माना जा रहा है कि एक री-ब्रैंडेड Nokia ‘Original’ फोन 25 जनवरी के आसपास लॉन्च हो सकता है, जब चाइनीज न्यू ईयर शुरू होता है। इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में भी शोकेस किया जा सकता है, जो 24 फरवरी से शुरू होना शेड्यूल किया गया है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि ब्रैंड की ओर से कौन सा नोकिया ओरिजनल फोन दोबारा नए कलेवर में देखने को मिल सकता है।