नोटबंदी के दौरान इनकम से ज्यादा नोट जमा कराने वालों की दूसरी सूची जारी

0
1016

आयकर विभाग से 5.56 लाख लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए शीघ्र ही एसएमएस और ईमेल पर सूचना भेजी जाएगी।

नई दिल्ली। नोटबंदी के दौरान अपनी आमदनी से ज्यादा पुराने नोट जमा कराने वालों की दूसरी सूची भी आयकर विभाग ने बना ली है। इन्हें शीघ्र ही एसएमएस और ईमेल भेज कर अपना पक्ष पेश करने को कहा जाएगा। इस सूची को आयकर विभाग की साइट पर डाल दिया गया है, जिसे पैन नंबर डाल कर देखा जा सकता है।

इससे पहले ऑपरेशन क्लीन मनी के पहले चरण में 17.92 लाख व्यक्तियों की सूची उजागर की गई थी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से मिली जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के दौरान अपनी आमदनी के स्रोत से ज्यादा पुराने नोट जमा कराने वालों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है।

इनमें शामिल 5.56 लाख लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए शीघ्र ही एसएमएस और ईमेल पर सूचना भेजी जाएगी, ताकि वे अपना पक्ष ऑनलाइन रख सकें। उन्हें आयकर विभाग के दफ्तर में आने की या किसी अधिकारी या कर्मचारी से मिलने की आवश्यकता नहीं है।

इसके अलावा 1.04 लाख वैसे व्यक्तियों की सूची भी तैयार की गई है, जिनका नाम ऑपरेशन क्लीन मनी के पहले चरण में था और उन्होंने अपने सभी बैंक खातों का खुलासा आयकर विभाग के समक्ष नहीं किया है।