कोटा व्यापार महासंघ कार्यकारिणी के चुनाव 12 जनवरी को

0
1215

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी के चुनाव 12 जनवरी को इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया रोड़ नम्बर-5 पर गोबरिया बावड़ी चौराहा स्थित दी एसएसआई एसोसिएशन की बिल्डिंग पुरुषार्थ भवन पर होंगे। इस चुनाव प्रक्रिया में महासंघ की 148 संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्री भाग लेेंगे।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि चुनाव की समस्त प्रक्रिया चुनाव पुरुषार्थ भवन पर होगी। इसके तहत दिनांक1 जनवरी 2020 को प्रातः10 बजे 148 संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्री की वैध मतदाताओं की सूची चुनाव कार्यालय पर चस्पा कर दी जावेगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सायं 3.00 बजे मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र विजय एडवोकेट को चुनाव सम्पन्न कराने के लिए दे दी जावेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र विजय एडवोकेट ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु 2 सहायक चुनाव अधिकारी संजीव विजय एवं धमेन्द्र विजय को नियुक्त किया गया है। चुनाव की प्रक्रिया के तहत 8 जनवरी 2020 को सायं 4 से 6 बजे तक उम्मीदवारों के नामाकंन लिये जायेंगे।

सायं 6 बजे बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जावेगी। 10 जनवरी 2020 को सांय 4 से 6बजे नाम वापस लिये जायेंगे। इसके बाद अन्तिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जावेगी। आवश्यक होने पर मतदान 12 जनवरी 2020 को प्रातः 11से 3 बजे तक होंगे एवं सायं 3.30 बजे के बाद मतगणना होगी।